देवरिया, अगस्त 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कसया रोड स्थित पिंजरापोल गौशाला का ताला तोड़कर रुपया चुराने वाले चोर को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से चोर को जेल भेज दिया गया। शहर के कसया रोड स्थित गौशाला में रखे दान पेटिका 14 अगस्त की रात चोर ने तोड़ दिया और उसमें रखा रुपया भी लेकर चला गया। इस मामले में परमेश्वर जोशी ने कोतवाली में केस दर्ज कराया। जांच में जुटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि संबंधित चोर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास है। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और संबंधित चोर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3041 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में चोर ने अपना नाम अविनाश उर्फ समर पुत्र संजय उर्फ पप्पू साकिन पशु चिकित्सालय कसया रोड थाना...