हरदोई, नवम्बर 5 -- बेहंदर। कासिमपुर थाना क्षेत्र के गोरी दायमपुर गांव निवासी कमल किशोर के घर के बाहर बाइक खड़ी थी। चार नवंबर को चोर उठा ले गए थे। इसकी कासिमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कासिमपुर पुलिस ने उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी मुसीर अहमद को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी कमल की बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की गई। साथ ही विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान बरामदगी की धारा की वृद्धि की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...