सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- पुपरी। पुपरी हनुमान बाग कुट्टी के पास दुकान में मंगलवार की रात चोरी करते एक चोर को लोगों ने रंगेहाथों पकड़ लिया। जबकि दूसरा चोर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए चोर को लोगों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए चोर की पहचान सूर्यपट्टी गांव के गणेश राय के पुत्र राम कल्याण राय के रूप में की गई हैं। इस घटना को लेकर दुकानदार जानीपुर गांव के संतोष कुमार ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में दुकानदार संतोष ने बताया है कि घटना की रात वह अपने घर पर थे। रात्रि के 11 बजे बगलगीर दुकानदार कैलाश ने फोन कर बताया कि कैमरा चेक कीजिए। कैमरा में चोर दुकान के भीतर देख वह अपने कुछ लोगों के साथ दुकान पर पहुँचा। बाइक लगाकर उतर रहे थे। तभी एक चोर भाग निकला। जबकि दूसरे चोर को पकड़ लिया गया है। दुकान से 60 हजार...