बिजनौर, फरवरी 19 -- चोर चोर का शोर मचाकर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही तीन भाइयों व एक अन्य ने एक बजुर्ग पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। गांव नूरपुर छिबरी निवासी आकृतिक कुमार पुत्र रूपचंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पिता रात्रि में घर के बाहर खड़े थे। गांव के ही लखीराम, विनोद, सतीश पुत्रगण करन व हिमांशु पुत्र कुंदन सिंह ने पुरानी रंजिश को लेकर प्लानिंग के तहत चोर चोर का शोर मचाकर उसके पिता पर लाठी डंडों व धारधार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर आये तो आरोपी उन्हें बेहरमी से पीट रहे थे। जो कि उन्हें देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित का कहना है कि मरणासन्न स्थित...