बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गढ़ियापर गांव में बीती रात चोरों ने कृषि कार्य के लिए लगे लगभग दो किलोमीटर लंबे बिजली के तार को काटकर चोरी कर लिया। करीब 30 पोल से तार गायब होने की जानकारी किसानों को तब हुई जब वे सुबह अपने खेतों की ओर गए। धान रोपाई के इस महत्वपूर्ण समय में बिजली का तार चोरी हो जाने से किसानों की सिंचाई ठप पड़ गई है। जिससे उन्हें भारी नुकसान की आशंका है। कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार केसरी ने बताया कि सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...