उन्नाव, मई 5 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र में इंजन चोरी कर उनके कल पुर्जों को कबाड़ियों को बेचने का पुलिस से भंडाफोड़ किया गया है। चोर व चोरी का सामान खरीदने वाले दो कबाड़ियों को माल सहित गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट आदेश पर चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है। हड़हा व वसैना गांव में एक सप्ताह के दौरान एक दर्जन से अधिक इंजन चोरी की घटनायें हो चुकी है। ग्रामीणों की निशानदेही पर पुलिस ने हड़हा निवासी दीपू को पकड़ा था। जिसकी निशानदेही पर हड़हा के कबाड़ी पूती व मुख्तार की दुकान से चोरी का खरीदा गए इंजन के कल पुर्जे सामान बॉडी, सामान दो बोरियों में बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...