सीतामढ़ी, मार्च 19 -- चोरौत। चोरौत रामबाग मेला परिसर में आयोजित पांच दिवसीय गौ पूजा की शुरुआत कलश स्थापना के साथ की गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।आयोजन समिति के द्वारा गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा में स्थानीय 451 कुंवारी कन्याओं ने शामिल होकर हाई स्कूल चौक स्थित गोसाईं तालाब घाट पर पहुंच कर कलश में पवित्र जल भरा। इससे पूर्व समिति के द्वारा पांच कलश की विधि विधान पूर्वक पंच पूजा की। कलश शोभा यात्रा में शामिल जूलूस नगर की परिक्रमा करते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचकर कलश की स्थापना की। इस दौरान नगर की सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा में शामिल कन्याओं का जगह-जगह ठंडा पेयजल से स्वागत किया। इस दौरान जूलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चोरौत पुलिस तत्पर रहे। पूजा पंडाल में स्था...