सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- चोरौत। चोरौत गांव में आपसी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हुई। घटना में एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने घायल किशोरी को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सीएचसी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। घायल किशोरी चोरौत गांव निवासी संतोष साह की पुत्री निशा कुमारी (14) है। सीएचसी में रात्रि ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ त्रियरंजन कुमार ने बताया कि बुधवार के करीब नौ बजे रात में गांव में ही भोज खाने के दौरान किसी आपसी बात को लेकर दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गयी जिसमें निशा को माथे में गंभीर चोट लगा। बेहोशी की हालत में उसे भर्ती कराया गया, जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रे...