प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के महेश पंडित का पुरवा जमलामऊ गांव निवासी शानू शर्मा पुत्र अमरनाथ ने घर से कुछ दूर पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोली है। सोमवार की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात में चोर दुकान की खिड़की को कटर से काटकर भीतर घुसे। दुकान में रखे साउंड बॉक्स, स्टेपलाइजर, मिक्सर, माइक, वायरलेस माइक, कॉपर आदि हजारों का सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह दुकान पहुंचने पर हुई। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...