सहरसा, अगस्त 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता । शहर के सुनसान घर चोरों के निशाने पर हैं। सदर थाना क्षेत्र के गंगजला कुंवर टोला वार्ड 32 स्थित सुनसान घर को निशाना बनाते हुए नगदी सहित लाखों के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर लिया। गृह स्वामी सेवानिवृत्त विद्युत विभाग के लिपिक अरुण कुमार वर्मा बीते दो महीने से इलाज के लिए परिवार सहित पूर्णिया में रह रहे थे। इसी दौरान बुधवार की देर रात चोरी की घटना हुई। गुरुवार की सुबह स्थानीय पड़ोसी ने जब देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। चोरी होने की आंशका पर गृहस्वामी को घटना की जानकारी दी गई। पीड़ित गृहस्वामी के पुत्र लोकेश वर्मा व दामाद नरेश वर्मा ने बताया कि चोर घर की चाहरदीवारी फांदकर अंदर घुसा। मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दो मंजिले मकान में प्रवेश कर करीब आधा दर्जन कमरे का ताला तोड़ कर गोदरेज, ...