शामली, अगस्त 6 -- कस्बे में चोरो का शोर सुनाई दे रहा है जिसे लेकर कस्बे के बाहरी इलाको मे लोग रातभर टोली बनाकर पहरा देने को मजबूर है। पहरा दें रहे लोगो का कहना है रातभर पहरा देने के बीच पुलिस की गस्त कही नजर नही आई। एकाएक कभी डोन तो कभी चोरो का शोर रात होते ही कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है कस्बे के किसी हिस्से से ऐसी खबर आती है कि वहा चोरो को देखा गया कभी दूसरे हिस्से से खबर आती है परन्तु देखा किसने ये कोई नही बता पाता। ये अफवाह या हकीकत पता नही परन्तु कस्बे के लोग दहशत से हलकान हो रहे है। कस्बे के पुराने बस स्टैण्ड से लेकर कुरैशी चौंक जामिन अली आर्यनगर , दिल्ली रोड, गंगोह रोड बाबूपुरा से रात होते ही शोर शुरू हो जाता है इन मौहल्लो मे लोग टोली बनाकर लाठी डन्डे लेकर पहरा दे रहे है। कस्बे का चप्पा चप्पा सी सी टीवी कैमरो की जद मे है बा...