पाकुड़, जुलाई 18 -- चोरों बंद चाय दुकान में किया हाथ साफ पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप एक चाय दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान में रखे सामानों व नकदी पर हाथ साफ किया है। दुकान मालिक अनूप कुमार मंडल ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह चाय दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है। दुकान में रखे सामान के अलावे नकदी भी गायब है। उन्होंने बताया कि 16 जून को उसका चाचा का तबियत खराब होने के कारण आनन-फानन में जल्द ही दुकान बंद कर दिया था। ईलाज कराने के लिए बाहर चले जाने के कारण गुरुवार को दुकान बंद नहीं खोला। शुक्रवार को दुकान खोलने के लिए आए तो नजारा देखकर दंग रह गया। दुकान में रखे 20 हजार रुपया भी गायब है। इधर मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास से जानकारी ल...