शामली, मार्च 5 -- गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खां में गत दिवस चोरों ने विद्युत लाइन को निशाना बनाते हुए करीब आधा दर्जन से अधिक खंभों से बिजली के तार चोरी कर लिए। यह तार झिंझाना से आने वाली 33 केवी लाइन के थे, जो लंबे समय से बंद पड़ी थी। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खां में गत दिवस 33केवी लाईन के तार काटकर चोरों ने चोरी कर लिये। बुधवार को ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की घटना करीब तीन-चार दिन पहले हुई थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि विद्युत विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। लाईन बंद होने का फायदा उठाते हुए चोरांे ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस वारदात के बाद इलाके में बिजली सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। गढ़ी अब्दुल्ला खां बिजली घर में तैनात जेई भगेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस चोरी की कोई जानक...