बिजनौर, नवम्बर 23 -- गांव फड़ियापुर उर्फ सड़ियापुर में शुक्रवार रात चोरों ने 12 नलकूपों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने नलकूपों में लगे स्टार्ट, मोटर के तार, सहित अन्य जरूरी सामान उखाड़ ले गए। गांव के ग्राम प्रधान सुधीर कुमार, तथा किसानों जसवंत सिंह, मनोज, चंद्रवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, राहुल, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र आदि के नलकूपों से चोरों ने हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। शनिवार की सुबह खेतों पर पहुंचे किसानों को चोरी की घटना का पता चला तो गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उधर प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...