समस्तीपुर, जून 12 -- विद्यापतिनगर। थाना के मऊ बाजार में मंगलवार की रात जेनरल स्टोर की दुकान में चोरों ने गुमती का पल्ला तोड़कर हजारों रुपये का सामान सहित नकदी की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी रविन्द्र कुमार राय ने बताया कि वह जेनरल स्टोर का दुकान चलाते हैं। मंगलवार की संध्या लगभग 6 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे। बुधवार की सुबह 6 बजे ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि मेरे दुकान का पल्ला खुला हुआ है। जानकारी मिलते ही जब दुकान पर आया तो देखा कि पल्ला टूटा हुआ है। चोरों ने दुकान से कॉपी, किताब, बिस्किट, कलम सहित गल्ले में रखे नकद रुपये की भी चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि लगभग पचास हजार रुपये का सामान एवं नकद रुपये की चोरी हुई है। प्रभारी अपर थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि आवेदन मिला है जांचो...