बिजनौर, सितम्बर 8 -- टीवीएस शोरूम से चोर दो बाइक चोरी करके ले गए। आरोप है कि चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। कोतवाली देहात निवासी इजहार अहमद का नहटौर मार्ग पर टीवीएस का शोरूम है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि चोर शनिवार की रात्रि उसके बाइक शोरूम में घुस गए। शोरूम में खड़ी दो बाइक चोरी करके ले गए। चोर कैमरे की डीवीआर सहित शोरूम में रखा इनवर्टर तथा दो बैटरे भी चोरी करके ले गए हैं। उधर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...