चंदौली, नवम्बर 26 -- चंदौली। सदर कोतवाली के जगदीश सराय में बीते मंगलवार की रात चोरों ने देशी शराब की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने शटर का लॉक तोड़कर 80 हजार नगदी 20 हजार के सिक्के उड़ा दिए। वहीं 75 पेटी देशी शराब भी साथ ले गए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर भी ले उड़े। सुबह दुकान खुलने के बाद अनुज्ञापी गिरीश कुमार को चोरी की जानकारी हुई। सर्दी के मौसम आते ही लगातार चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच - पड़ताल कर कारवाई में जुट गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में सेल्समैन से पूछताछ कर कारवाई की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...