कोडरमा, अक्टूबर 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना की पुलिस चोरी और छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। एक ओर शहर में त्योहार को लेकर दिनरात गश्त तेज करने का आदेश एसपी की ओर से जारी किया गया है, वहीं तिलैया थाना की पुलिस की सुस्ती के कारण लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। गुरुवार की रात तिलैया थाना क्षेत्र के लालमनदिक्थू में लेथ मशीन की दुकान से लाखों की चोरी की शिकायत दर्ज करायी गई है। इसमें भुक्तभोगी संतोष यादव निवासी लालमनदिख्तू ने कहा है कि 23 अक्तूबर की रात उनकी लेथ मशीन की दुकान में चोरी हुई है। उनका दावा है कि चोरों ने करीब सात लाख रुपए के सामान टपा दिए हैं। संतोष यादव के अनुसार, चोरी का पता तब चला जब उनकी मां दुकान के बगल में ही स्थित खेत में काम करने गई, तब उन्होंने देखा कि खिड़की टूटी है और...