फिरोजाबाद, मई 18 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में दस्तक दे दी। चोर वहां से सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर दी गई है। उत्तम नगर रामगढ़ निवासी रंजीत कुमार पुत्र गंगा प्रसाद के घर में चोरों ने रात को दस्तक दे दी। चोर दरवाजे की कुन्डी काट कर घर में घुसे। एसा रंजीत का कहना है। चोर अलमारी से सोने के आभूषण और अन्य सामान लेकर चले गए। टीवी एलईडी की चोरी कर ले गए। चोरी का परिजनों को रविवार को पता चला। चोरी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहां मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। चोरी की तहरीर दी गई है। पुलिस चोरों का पता लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...