प्रयागराज, जून 9 -- शहर में सक्रिय बाइक चोर रोज वारदात कर रहे हैं। पुलिस महज रिपोर्ट दर्ज करने तक ही सीमित है। कीडगंज के कृष्णा नगर निवासी सिब्बू तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सात मई को घर के बाहर से बुलेट चोरी हो गई। वहीं नई बस्ती निवासी योगेश कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर दी है कि सात मई को रात 11 बजे घर के बाहर बाइक को खड़ी की थी। सुबह बाइक गायब थी। कीडगंज पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...