छपरा, अप्रैल 19 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मान पुरसौली गांव स्थित पंचायत भवन में ताला तोड़कर चोरों ने कमरे में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य कई कागजातों की चोरी कर ली है। वहीं दरवां पुरसौली प्राथमिक विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर उसमें रखे चावल की चोरी भी कर ली गई है। इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी कई बार इस विद्यालय से चावल की चोरी हुई है जिसकी सूचना मैंने इसुआपुर थाना को आवेदन के माध्यम से दिया था लेकिन इसके बावजूद भी चोरी की घटना रुकने की बजाय बढ़ रही है। अफवाह के बाद बिगड़ी बात,दूसरे दिन प्रणय-सूत्र में बंधे भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के हकमा बिन टोली गांव में शुक्रवार को एक ही आंगन में आरा व डोरीगंज से दो चचेरी बहनों की शादी के लिए बारात आई ...