लखीमपुरखीरी, मई 23 -- मैगलगंज। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के हाईवे किनारे स्थित चपरतला गांव में बंद मकान को बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। यह मकान स्थानीय सब्जी व्यवसायी मोहित गुप्ता का है, जो वर्तमान में अपने परिजनों के साथ बाईकुआं गांव में निवास कर रहे हैं। घटना की जानकारी व्यवसायी को शुक्रवार देर शाम उस समय हुई, जब वह किसी कार्यवश अपने मकान पर पहुंचे। मोहित गुप्ता ने बताया कि घर में न तो नकदी थी और न ही कोई कीमती वस्तु, फिर भी चोरों ने कपड़े, बर्तन और अन्य सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...