औरंगाबाद, फरवरी 25 -- गोह थाना क्षेत्र के सरेया गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक बंद घर से लगभग 35 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अरविंद सिंह का पूरा परिवार कुछ दिन पहले घर में ताला बंद कर गया चला गया था। मंगलवार की सुबह आस-पास के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने गृह स्वामी व एवं पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। जब गृह स्वामी पहुंचे तो पाया कि घर के अंदर अलमीरा व गोदरेज का ताला टूटा है और सामान बिखरा है। जब पूरे कमरे का अवलोकन किया तो 2.50 लाख नगदी समेत सोने व चांदी के जेवरात, बर्तन एवं अन्य सामान गायब हैं। इस मामले में अरविंद सिंह के पुत्र शशि रंजन कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम से घटनास्थल की जांच कराई है। थानाध्य...