लखनऊ, जुलाई 16 -- सरोजनीनग। दुबई गई एक महिला के घर से चोरों ने पांच लाख का माल पार कर दिया। सरोजनीनगर की सैनिक हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी निवासी रोशिता सिंह ने बताया कि दो जुलाई को वह दुबई गई थीं। 14 जुलाई को उन्हें कॉलोनी से लोगों ने सूचना दी, कि घर में चोरी हो गई है। जब वह दुबाई से लौट कर पहुंची तो घर में सामान बिखरा था। बताया कि चोरों ने नकदी, जेवर, घड़ियां, चांदी के सिक्के सहित करीब पांच लाख का माल पार कर दिया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...