हल्द्वानी, मई 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में बंद घरों में चोरी का सिलसिला रूक नहीं रहा है। अब चोरों ने एक घर पर तब धावा बोला जब पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए द्वाराहाट गया हुआ था। रात में दीवार फांदकर घुसे चोरों ने पांच ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी पार कर ली। पड़ोस के रिटायर दरोगा ने घर खुला देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए है। बैड़ापोखरा निवासी हरिनंदन आर्या द्वाराहाट में सरकारी अध्यापक हैं और यहां उनका परिवार रहता है। हरिनंदन के मुताबिक कुछ दिन पहले ही वह पूरे परिवार के साथ अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने द्वाराहाट गए थे। जाने से पहले उन्होंने घर के सभी कमरों में ताले लगाए थे और पड़ोसियों को न...