मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जहांगीरपुर गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने बंद घर का ताला काटकर हजारों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। मामले को लेकर गृहस्वामी मो. शमशाद के भाई मो. नसीम ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मो. शमशाद परिवार के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनका घर बद रहता है। चोरों ने अलमीरा, पेटी बक्सा तोड़कर आभूषण, कीमती कपड़ा सहित हजारों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...