कौशाम्बी, जनवरी 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव का कौशल पांडेय पुत्र राम प्रताप पांडेय पिपरी इलाके की मखदूमपुर स्थित देशी शराब की दुकान का सेल्समैन है। उसने बताया कि सोमवार की रात वह दुकान बंद करने के बाद बिक्री का 38 हजार रुपया व दुकान की चाबी एक बैग में भरकर घर जा रहा था। रास्ते में पिपरी इलाके में फरीदपुर के समीप बाइक खड़ी कर शौच करने लगा। इसी दौरान चोरों ने डिक्की में रखा बैग पार कर दिया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर चर्चा है कि यह घटना लूट की थी। पुलिस ने लूट दर्ज करने से बचने के लिए तहरीर बदलवा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...