लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी से एक ठेकेदार का तीन लाख का शटरिंग का सामान चोरी हो गया। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। परसादी खेड़ा स्थित काशीराम कालोनी में गोपी चंद्र यादव ठेके पर शटरिंग लगाने का काम करते हैं। गोपी चंद्र के मुताबिक एलडीए कॉलोनी के सेक्टर-डी स्थित सीएमएस स्कूल गेट नंबर एक के सामने अजय कुमार के मकान में शटरिंग लगाने का ठेका लिया था। 18 से 20 फरवरी के बीच उन्होंने अजय कुमार के मकान के सामने शटरिंग का सामान पहुंचा दिया। 21 फरवरी को जब वह शटरिंग लगाने पहुंचे तो सारा सामान गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...