कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- मनबढ़ चोरों ने करारी थाने में तैनात एक सिपाही का मोबाइल पार कर दिया। आरक्षी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल को वह सरकारी काम से प्रयागराज जा रहे थे। भरवारी रेलवे स्टेशन पर रुककर ट्रेन का इंतजार करने लगे। इसी दौरान चोरों ने बैग से मोबाइल निकाल लिया। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगवा दिया गया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...