कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के मलाक पिंजरी गांव निवासी अजीत पांडेय ने बताया कि 14 नवंबर को वह किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। करारी चौराहे पर रुककर सेब की खरीदारी करने लगा। इसी दौरान किसी ने जेब में रखा उसका मोबाइल फोन पार कर दिया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...