लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ। महिगवां इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर जेवर पार कर दिए। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के गोरवामऊ गांव निवासी निवासी मुकेश कुमार मिश्र के मुताबिक वह शनिवार की रात परिवार के साथ घर में सोए थे। इसी बीच चोर छत के रास्ते उनके घर के अंदर उतर आए। जिसके बाद चोरों ने कमरे व बक्से का ताला तोड़कर हजारों रुपये के जेवर पार कर दिए। सुबह जब वह सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंच मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...