कौशाम्बी, जुलाई 23 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी थाना क्षेत्र के शाखा निवासी दशरथ लाल पुत्र जग्गू ने बताया कि मंगलवार रात दरवाजे के सामने बंधी उसकी दो बकरी व एक बकरा चोरों ने पार कर दिया। इसी तरह बरीपुर निवासी राज बहादुर पुत्र ननकू यादव का कहना है कि चोर उसकी दो बकरी व एक बकरा खोल ले गए हैं। पीड़ित पालकों ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...