अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर मलपुरा गांव के सुलया पुरवे में रोशनदान के सहारे घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत लगभग तीन लाख रुपए कीमत के जेवर और अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। शेखपुर मलपुरा गांव के सुलया पुरवे निवासी कमला प्रसाद चौहान की पत्नी और बेटी कमरे में सो रहे थे। सुबह जब सब लोग जगे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। बताया जा रहा है कि चोर रोशनदान के सहारे घर में घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर जेवर नगदी समेत लगभग तीन लाख रुपए कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...