मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है। बीती रात चोरों ने एक मकान में छत के रास्ते से प्रवेश किया। जहां उन्होंने आभूषण व एक लाख नकदी सहित लगभग 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के नगला दौलत निवासी सुमन देवी ने पुलिस को बताया कि बीती रात उनके घर में चोर पड़ोसी की छत से उसके घर में दाखिल हुए। जहां उन्होंने अलमारी व बक्सों में लगे ताले तोड़ दिए। अलमारी में रखी सोने की छह अंगूठी, एक मंगलसूत्र व एक लाख की नकदी चुरा ली। सुबह होने पर जब उनकी आंख खुली तो घटना की जानकारी हो गई। जिसकी सूचना तत्काल 112 डायल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की। चोरी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ान...