रायबरेली, फरवरी 26 -- परशदेपुर। क्षेत्र के भैनापुर मजरे सिसनी भुवालपुर गांव के रहने वाले पवन कुमार सोनी गल्ला व्यवसाय का काम करता है। बीते रविवार की रात चोरों ने उसके घर को निशाना बनाते हुए घर में घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर करीब दो लाख रुपए की नकदी सोने चांदी समेत करीब तीन लाख रुपए का माल पार कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी कमलेश कुमार का कहना है कि चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...