गंगापार, सितम्बर 26 -- फूलपुर, संवाददाता। नगर पंचायत फूलपुर के कैथाना मोहल्ले में बीती गुरवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। कमरे का ताला तोड़ते हुए घर में गए चोरों ने अलमारी व बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे नकदी व सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। फूलपुर नगर पंचायत के कैथाना मोहल्ला निवासी मो.मुनव्वर मुंबई में रहकर काम करते हैं। घर में उनकी पत्नी आफरीन रहती हैं। रोज की तरह गुरुवार रात वह सो रही थी कि रात में मुनव्वर का फोन आ गया। बात करने के बाद जब उसने कमरे में नजर दौड़ाई तो देखा दरवाजा खुला हुआ है। कमरे में पहुंचीं तो पाया कि अलमारी और बड़े बाक्स का ताला टूटा हुआ है और नकदी व गहने गायब हैं। शोर मचाया तो मोहल्ले व आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भुक्तभोगीनी के अनुसार बीस हजार रुपये, सोने की कान की बाली, सोने की नथिया, चांदी की पायल व बर्तन ...