रायबरेली, जुलाई 23 -- सतांव, संवाददाता। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी दूलाराय गांव में मंगलवार रात छत के रास्ते एक घर में घुसे चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब तीन लाख की चोरी को अंजाम दे दिया। घर की मालकिन जगी तो चोरों ने उसका मुंह दबा दिया और धमकाया भी। सूचना पर पहुंची पुलिस व एसओजी टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के गढ़ी दूलाराय गांव की रहने वाली उमा देबी पत्नी किशनपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार रात चोर उसके घर में छत पर चढ़े। छत पर सो रहे उनके बहू बेटे के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और नीचे उतरकर उनके कमरे में घुसे। चोरों ने उमा के कमरे की अलमारी का लॉक खोला तो उनकी नींद खुल गई। चोरों ने उनका मुंह दबा दिया और धमकाया कि यदि शोर मचाया तो मार डालेंगे। वह भय वश चुप रहीं। उमा सिंह ने बताया कि चोर उनके सामने अलमारी का लॉ...