चंदौली, मई 28 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगह के मंदिरों को बीते सोमवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। जिसमें बरियारपुर के कर्मेनडीह स्थित हनुमान मंदिर से आधा दर्जन घंटा, बैटरी, इन्वर्टर, आरती का तांबा प्लेट, लोटा गिलास, हनुमान जी का मुकुट चुरा लिया। वही परमंदापुर काली मंदिर से लगभग 16 घंटा की चोरी हुई है। लगातार चोरी की हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। चोरी की जानकारी सुबह पुजारी के पहुंचने पर हुई। पुजारी आदर्श पांडेय ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दिया गया है। अभी बीते मंगलवार की रात खिलची गांव के भिटियां शिव मंदिर पर घंटा और दान पात्र की चोरी हुई थी। जिसमें मंदिर के प्रबंधक द्वारा लिखित तहरीर भी दी गई थी, लेकिन सप्ताह भर बाद भी पुलिस मामले का पर्दाफाश करने में विफल है। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह...