उन्नाव, जनवरी 30 -- मोहान, संवाददाता। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मीर खेड़ा गांव निवासी सरला देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि भाई प्रदीप व बेटा शिवम घर के बाहर खड़े हुए थे, तभी गांव के ही श्यामलाल,सोनू, आनंद, संतलाल गाली गलौज करने लगे। बेटे शिवम ने विरोध किया तो सभी ने साथ मिलकर उसे लाठी डंडे से मारा पीटा। परिजन घायल अवस्था में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां गंभीर हालत में डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। मोहान चौकी इंचार्ज अनिल साहू ने बताया कि चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...