कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव में शनिवार की रात दीवार फांदकर एक मकान से चोरों ने नकदी-गहने समेत हजारों का माल पार कर दिया। रामपुर सुहेला निवासी अर्जुन कुमार गौतम पुत्र भैयालाल राजमिस्त्री है। उसने बताया कि शनिवार की रात वह और उसके परिवार के सदस्य खाने के बाद सो गए। इस दौरान दीवार फांदकर भीतर घुसे चोर आलमारी-बक्सों का ताला तोड़कर 15 हजार रुपया नकद व करीब 30 हजार रुपया कीमत का गहना उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की। हालांकि, शुरूआती जांच में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। मामले में कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाए...