अलीगढ़, सितम्बर 12 -- मडराक, संवाददाता। नगर पंचायत मडराक में गुरुवार को चौकी के पीछे समृद्धि टाउनशिप स्थित सुनार के मकान से दिन-दहाड़े सोने-चांदी के लाखों रुपये के कीमती आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित पड़ियावली के सामने मडराक थाना क्षेत्र स्थित समृद्धि टाउनशिप पुलिस चौकी के पीछे समृद्धि टाउनशिप में रहने वाले मोनू वर्मा पुत्र स्व. मोहनलाल पेशे से सुनार हैं। उनकी ज्वैलरी की दुकान अतरौली थाना क्षेत्र के 12 नंबर पर ममता ज्वेलर्स के नाम से है। मोनू के मुताबिक उनके ताऊ का श्राद्ध था। पत्नी लक्ष्मी और बच्चों के को लेकर वह श्राद्ध में शामिल होने के लिए बांके बिहारी एन्क्लेव कालोनी गए थे। वहां से वह दोपहर डेढ़ बजे अपने घर लौटे और घर का मेनगेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा ...