सीतापुर, अगस्त 5 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात चोरों के द्वारा एक घर को अपना निशाना बनाते हुए ज्वैलरी सहित करीब तीन लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हल्का नंबर तीन के दौलतपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए लाखों का सामान उडा ले गए। दौलतपुर निवासी शैलेंद्र यादव के द्वारा बताया गया कि जब सभी घरवाले रात में सो रहे थे उसी समय चोर घर में दाखिल होकर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे सामान को बिखेर दिया व बक्से को ले जाकर छतपर ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान पार कर दिया। इस दौरान चोरों द्वारा ज्वेलरी समेत करीब ती...