लखनऊ, सितम्बर 18 -- मोहनलालगंज, संवाददाता मोहनलालगंज में बुधवार रात बंद मकान को निशाना बना चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नगदी पार कर दी। घटना के समय परिवार अस्पताल में था। तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मोहनलालगंज निवासी सर्वेश कुमार के मुताबिक बुधवार रात पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लेकर गए थे। अगले दिन सुबह घर लौटे तो पूरा सामान फैला पड़ा था। अलमारी में रखे जेवर व नगदी गायब थी। चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...