उन्नाव, नवम्बर 14 -- फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के ओसिया गांव में एक युवक ने घर में चोरी होने का आरोप लगाते पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी टिक्कू ने सूचना देते कहा कि पीछे से घर में पहुंचे चोरों ने जेवर नगदी आदि घरेलू सामान पार कर दिया। पीड़ित ने कहा कि गुरुवार रात वह बेटे के साथ घर के बाहर सो रहे थे। रात में पीछे से घर में पहुंचे चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। इसी नवंबर माह के अंत में उनके बेटे की शादी होनी है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। काफी सामान भी आ चुका था। जिसे चोर उठा ले गए। थाना पुलिस ने कहा कि मामला संदिग्ध है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...