सीतापुर, अगस्त 29 -- रामपुर मथुरा। रामपुर मथुरा क्षेत्र में खुला दरवाजा पाकर घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमीरा का लाकर तोड़ते हुए उसमें रखी जेवर व नकदी पार कर दी। थाना क्षेत्र के ग्राम लोधौनी निवासी रामकिशोर पुत्र दयाराम के घर में रात के लगभग दो बजे दाखिल चोरों ने सभी कमरों का ताला तोड़ा। एक कमरे में रखी अलमारी तथा बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवर के साथ 10 से 12 हजार रुपए नकद चोर चोरी कर ले गए। पुलिस से मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...