सीतापुर, अगस्त 28 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। रामपुर मथुरा क्षेत्र में खुला दरवाजा पाकर घर में घुसे चोरों ने पांच कमरों के ताला तोड़कर एक कमरे में रखी अलमीरा का लाकर तोड़ते हुए उसमें रखी जेवर व नकदी पार कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम लोधौनी निवासी रामकिशोर पुत्र दयाराम के घर में रात के लगभग दो बजे दाखिल चोरों ने सभी कमरों के दरवाजों पर लगे ताले तोड़कर एक कमरे में रखी अलमीरा का लाकर तथा बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवर दो जोड़ी पायल चांदी, एक माला, एक मांगबेदी, एक जोड़ी कान के झाला, नाक की नथुनी समेत 10 से 12 हजार रुपए नकद चोर चोरी कर ले गए। गृहस्वामी को जब पता चला तो थाने पर लिखित तहरीर दे दी है पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। गृहस्वामी ने बताया कि पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर...