सीतापुर, जून 21 -- उरदौली, संवाददाता। कोतवाली महोली की रिछाही चौकी क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव में शिक्षा विभाग में कार्यरत हरिनाम वर्मा के घर गुरुवार रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों की कीमत के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर घर के आगे बनी रेलिंग पर चढ़कर जीने के रास्ते घर में दाखिल हुए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर करीब 11 लाख कीमत के जेवरात और चार हजार रुपये नगदी भी चुरा ले गए। आहट पाकर छत पर सो रही हरिनाम की भतीजी जाग गई और शोर मचाने लगी। जिसके साथ चोर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर घर के सारे लोग जाग गये। ऊपर की तरफ भागे तब तक चोर घर की छत से कूद कर फरार हो गए। जब कमरे में गये तो देखा घर का सामना बिखरा पड़ा हुआ है। अलमारी का लाकर टूटा हुआ मिला। पीड़ित के द्वारा चौकी पुलिस को सूचना दी गई । घटनास्थल पर पहुंची चौकी पुलिस ने मौका ...