फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- थाना उत्तर क्षेत्र में चोरों ने मंगलवार की रात जलेसर रोड चौराहा से कोटला चुंगी चौराहा तक चार खोके में चोरी को अंजाम दिया। चोरियों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आर्य नगर निवासी अशोक कुमार का जलेसर रोड चौराहा के समीप फ्लाई ओवर के नीचे चाय नमकीन का खोखा है। रात को चोरों ने दुकान का तख्ता निकाल लिया। चोर दुकान से सामान व नगदी चोरी कर ले गए। चोरों का दूसरा निशाना बौद्धाश्रम निवासी बृजेश यादव का खोखा हुआ। बृजेश अपनी दुकान में टाफी बिस्कुट बेचता है। चोर वहां से सामान व नगदी चोरी कर ले गए। चोरों ने एक अन्य खोखे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने जलोपुरा निवासी कप्तान सिंह की दुकान पर दस्तक दी। उसकी सीट कवर बनाने की दुकान है। सभी दुकानदार बुधवार को अपनी दुकानें खोलने आए तब घटना का पता चला। एक साथ चार खोखों से चोरी क...