उन्नाव, दिसम्बर 27 -- न्योतनी। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला स्थित घर को शुक्रवार रात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर व नगदी पार कर ले गए। चोरी की जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत न्योतनी स्थित आजाद नगर मोहल्ला की रहने वाली रीमा का पति कुलदीप कनौजिया और देवर सूरज कुवैत में नौकरी करते है। वर्तमान चेयरमैन ओम प्रकाश कनौजिया के चाचा की सगी बहू रीमा का घर भी बगल में ही बना हुआ है। घर के आसपास से दिन रात पुलिस का आना जाना भी रहता है। चोरों ने दो मंजिला मकान के ऊपर की छत की दीवार का ईंट निकाल ली और दरवाजे की सिटकनी खोल कर घर में घुस गए। उसके बाद चोरों ने अलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये नगद सहित लाखों के रुपये के सोने च...