प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- कुंडा, संवाददाता। घर में ताला लगाकर पुराने घर परिवार के जाने पर चोर सीढ़ी के सहारे घर में घुसे। चोर घर से नकदी, सोने चांदी के जेवरात समेत हजारों का सामान समेट ले गए। कुंडा थाना क्षेत्र के शिवशरण का पुरवा सरियावां गांव निवासी राम किशोर सरोज ताजपुर गांव के पास मकान बनाकर रहता था। मंगलवार शाम वह घर में ताला बंद कर पुराने घर सरियावां चला गया। रात में चोर बंद घर में सीढ़ी के सहारे भीतर घुसे। कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा 35000 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात समेत हजारों का कीमती सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर यूपी 112 को फोन किया तो दरोगा राम चरण सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है जांच करा कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...